1997 में इस फिल्म की आंधी में उड़ गया था बॉक्स ऑफिस, 4 एक्टर ने मिलकर मारी थी ऐसी दहाड़, सन्न रह गए थे कई स्टार्
साल 1997 में मेकर्स ने एक ऐसी फिल्म बना डाली थी, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने लगी थी और उस फिल्म का नाम था 'बॉर्डर'. सबसे खास बात यह थी कि इस फिल्म में एक नहीं बल्की कई सारे एक्टर एक साथ नजर आए थे, जिसमें लीड रोल में 4 एक्टर थे. तो चलिए, आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जिसे जान आप भी उत्साहित हो जाएंगे।
'इश्क', 'परदेश', 'दिल तो पागल' और 'गुप्त' जैसी कई सारी शानदार फिल्में हमें साल 1997 को सिनेमाघरों में देखने को मिली थी, लेकिन फिल्म 'बॉर्डर' की बात ही कुछ और थी. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और रिलीज के साथ यह फिलम सिनेमाघरों में छा गई थी. यह फिल्म तो आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
3 जून 1997 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित थी. यह फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे, जबकि तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा अहम भूमिकाओं में थें।
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 65.57 करोड़ रुपये हुई थी. इतना ही नहीं, यह साल 1997 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. वहीं, साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' थी।
फिल्म 'बॉर्डर' डायरेक्टर दत्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उन्होंने सितंबर 1995 में फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया और अप्रैल 1996 तक इसे पूरा कर लिया था. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में हुई थी. कुछ भाग जोधपुर में भी फिल्माए गए थे. फिल्म का एक गाना, "संदेशे आते हैं", जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था, सबसे लोकप्रिय हिंदी गानों में से एक बन गया था। आज भी लोग इस गाने को याद करके भावुक हो जाते है।
फिल्म ने कई अवॉर्ड फंक्शन में कई अवॉर्ड अपने करने में सफल साबित हुई थी. इसे 43वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में 11 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, जेपी दत्ता के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सनी देओल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता शामिल थीं. अन्य नामांकनों में सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और राखी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री शामिल थीं. इसने जेपी दत्ता के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और अक्षय खन्ना के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता सहित चार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. साथ ही, इसने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते थे।
